बदायूं: सराफा की दुकान से लाखों की चोरी, छत का जीना काटकर घुस अंदर

बदायूं: सराफा की दुकान से लाखों की चोरी, छत का जीना काटकर घुस अंदर

म्याऊं, अमृत विचार: सर्दी बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार रात चोरों ने कस्बा म्याऊं की सराफा की दुकान को निशाना बनाया। अलमारी काटने के लिए गैस सिलेंडर व अन्य औजार साथ में ले आए। अलमारी काटने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। अलमारी के बाहर रखे 12 हजार रुपये नगदी समेत लगभग सात लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए। दुकान की मालिक रविवार सुबह पहुंचीं तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। जल्द ही खुलासा का आश्वासन दिया है। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए।

थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं निवासी रेशू वर्मा कस्बा में किसान ग्रामीण बैंक के सामने सराफा की दुकान चलाती हैं। सुबह दुकान आकर खोती हैं और शाम को बंद करके घर चली जाती हैं। शनिवार शाम वह दुकान बंद करके घर गई थीं। रविवार सुबह उनके दुकान के श्रमिक के साथ दुकान पर पहुंची। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। म्याऊं चौकी इंचार्ज और इंस्पेक्टर धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी की। 

दुकान मालिक ने बताया कि चोर छत का जीना काटकर भीतर घूसे थे। गैस सिलेंडर से दुकान की अलमारी काटने का प्रयास किया लेकिन नहीं काट पाए। तो चोर दुकान से चांदी की 35 हजार कीमत की आठ प्लेट, 50 हजार रुपये के चांदी के 15 गिलास, 45 हजार रुपये की चांदी की 15 मूर्तियां, लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये के चांदी की पायल रखे डिब्बे, 40 हजार रुपये के चांदी के सिक्के, एक लाख 60 हजार रुपये की चांदी की जेवरी, डेढ़ लाख रुपये के चांदी के बिछुआ के अलावा बाहर की गुल्लक में रखे 12 हजार रुपये कैश चोरी करके ले गए। 

अपने साथ लेकर आए गैस सिलेंडर, एक बड़ा व एक छोटा कटर आदि दुकान में ही छोड़कर चले गए। रेशू वर्मा के अनुसार चोर नगदी समेत लगभग सात लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए हैं। उन्होंने तहरीर देकर खुलासे की मांग की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जानकारी की थी। तहरीर प्राप्त हो गई है। चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में छलनी हो गई थी बरखा, बेटी की याद में छलक पड़ते हैं परिवार के आंसू

ताजा समाचार