BBD C Division League: अभिजीत सिन्हा, फॉरेसिंस और लखनऊ रिक्रेशन क्लब की हुई जीत 

BBD C Division League: अभिजीत सिन्हा, फॉरेसिंस और लखनऊ रिक्रेशन क्लब की हुई जीत 

लखनऊ, अमृत विचार: 20 वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग मैच गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में अभिजीत सिन्हा जिमखाना क्लब, फॉरेसिंस क्रिकेट क्लब और लखनऊ रिक्रेशन क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे।

मैन ऑफ द मैच एश्वर्य द्विवेदी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अभिजीत सिन्हा जिमखाना क्लब ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ हॉस्टल ने 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 51 रन बनाये। टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। अभिजीत क्लब की ओर एश्वर्य द्विवेदी ने चार विकेट चटकाये। मंतब्य सिंह और प्रियांश तिवारी को 2-2 विकेट मिले। जवाब में अभिजीत क्लब ने तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिये और जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच हिमांशु पाण्डेय के हरफनमौला खेल की बदौलत फॉरेसिंस क्रिकेट क्लब ने ईरम क्रिकेट क्लब को 113 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। सूर्या मैदान पर खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉरेंसिस क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 257 रन बनाये। हिमांशु पाण्डेय ने 72 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। अर्श रावत ( 52) ने 5 चौको की सहायता से अर्धशतक जड़ा। ईरम की ओर से ए खान, आदर्श तिवारी और अभिषेक सिंह ने 2-2 विकेट जड़े। जवाब में इरम की टीम 111 रनों के योग पर सिमट गई। ऋषि सिंह, हिमांशु पाण्डेय, असलम अंसारी, आशुतोष मिश्रा ने 2-2 विकेट लिये।

सी डिवीजन के एक अन्य मैच में लखनऊ रिक्रेशन क्लब ने लखनऊ व्हाइट्स क्रिकेट क्लब को 199 रनों से हराया। लखनऊ क्रिकेशन ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन बनाये। सलमान रिजवी ने 75 गेंदों में 10 चौके 2 छक्के की सहायता से 93 रनों की पारी खेली। अब्बास बरार ने 64 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की सहायता से 92 रन बनाये। जवाब में लखनऊ व्हाइट्स क्लब की टीम सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ेः Cricket Tournament: द क्रिएटर्स क्लब और लाइफ केयर क्लब में होगी खिताबी भिड़ंत

ताजा समाचार

यूओयू को मिलेगी 12 बी की मान्यता, यूजीसी ने किया निरीक्षण
एक देश, एक चुनाव के लिए 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति गठित, पीपी चौधरी हो सकते हैं अध्यक्ष 
वह अपना दुश्मन खुद है...हजारे ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर पृथ्वी शॉ की भड़ास को एमसीए ने किया खारिज 
कानपुर में फार्मासिस्टों ने CMO ऑफिस के बाहर दिया धरना: रखी 24 सूत्रीय मांगें, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कल से शुरू होगा कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल, इस थीम पर होगा आधारित...सेलिब्रिटीज, लेखक व संगीतकार करेंगे शिरकत
लखीमपुर खीरी : मांगे न मानी तो आंदोलन के लिए मजबूर होगा डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन