Budaun News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत
बदायूं, अमृत विचार: जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां में किसी वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक मंदित था और बिना बताए घर से चला जाता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हादसा गुरुवार सुबह तकरीबन पांच बजे हुआ। कस्बा दहगवां निवासी एक युवक पैदल दिल्ली राजमार्ग पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
जानकारी पर पता चला कि युवक गांव जुलूपुर निवासी गुड्डू पुत्र जयप्रकाश है। सूचना मिलने पर युवक के परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर ही बिना बताए घर से चला जाता था। बुधवार रात वह किसी समय घर से चला गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: घर में अदा की जा रही थी नमाज, गांव में नई प्रथा डालने का हुआ विरोध