नैनीताल में पर्यटकों की भीड़, कैसा है नैनीताल का मौसम जानिए...

नैनीताल में पर्यटकों की भीड़, कैसा है नैनीताल का मौसम जानिए...

नैनीताल, अमृत विचार। वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन का जमकर लुफ्त उठाया। पर्यटक शहर के उच्च स्तरीय प्राणी उद्यान,हिमालय दर्शन, बोटैनिकल गार्डन, रोप वे समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंचे।


  नैनीताल में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद रविवार को धूप खिली रही जिसका पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। नैनीताल में बीते दिन होगी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पर्यटक नैनीताल में बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे। वहीं पर्यटक नैनीताल में बर्फबारी की आस लगाकर दिल्ली नोएडा समेत आसपास के बड़े महानगरों से नैनीताल पहुंचे। लेकिन पर्यटकों को बर्फबारी न होने से मायूसी हाथ लगी।

दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंची पर्यटक शिवानी, आरध्या अरोरा का कहना है कि बीते दिनों नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद बर्फबारी देखने नैनीताल पहुंचे लेकिन नैनीताल में धूप खिली हुई है जिसके चलते उन्हें मायूसी हाथ लगी।
-------------

ताजा समाचार