कासगंज : झोपड़ी डालकर रह रहे बाहरी लोगों का पुलिस ने किया सत्यापान

कस्बे में रहने वाले लोगों के देखे कागजात, असामाजिक लोगों पर रहेगी पुलिस की नजर

कासगंज : झोपड़ी डालकर रह रहे बाहरी लोगों का पुलिस ने किया सत्यापान

कासगंज, अमृत विचार। जिले भर की पुलिस बाहरी लोगों को लेकर पूरी तरह से सजग बनी हुई है। झोपड़ी डालकर जहां की तहां बसेरा करने वालें को लोगों का सत्यापान किया जा रहा है। सभी लोगों का पुलिस के पास लेखा जोखा रहेगा। उनका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर उनके अभिलेख ही नहीं देख रही बल्कि उनका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले भर की पुलिस पूरी तरह से अर्लट है। पुलिस झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से पूछतांछ कर उनका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। उनका सत्यापन किया जा रहा है। वह कहां के रहने वाले हैं, और क्यों रह रहे हैं। क्या व्यापार कर रहे हैं। यह कार्रवाई पूरे जिले में की जाएगी। सहावर थाना पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों को सत्यापन करना शुक्रवार से शुरु कर दिया है। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने कस्बे के लोगों से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए बाहर से आए लोगो और किराएदारों की पुलिस सत्यापन कराने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन करवाना आवश्यक है। इस बारे में पुलिस द्वारा समय-समय पर आमजन को अवगत करवाया जाता रहा है। किरायेदारों का पुलिस सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। इसी क्रम में पुलिस ने सहावर कस्बे में झोपड़िया में रह रहे बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया है, ताकि अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर बने रही।

ये भी पढ़ें - कासगंज : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांगों को लेकर दिया धरना