हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। पार्टी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे चौटाला को गुरुग्राम में उनके घर में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने देश के उप प्रधानमंत्री रहे अपने पिता चौधरी देवीलाल के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वह वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की जिसमें वह चौटाला के साथ खिलखिलाकर हंस रहे हैं। संभवत: यह तस्वीर उस समय की है जब मोदी गुजरात के और चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे।

यह भी पढ़ें:-राहुल के खिलाफ FIR पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- इससे दिखता है कि सत्तापक्ष में हताशा किस स्तर की है

 

 

ताजा समाचार

Chitrakoot में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर: अजय राय बोले- हम चट्टान की तरह खड़े हैं...मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा
Kannauj में सपाइयों ने गृह मंत्री का पुतला फूंका: सरेआम जूते व चप्पल से पुतले को पीटा...अंबेडकर पर टिप्पणी का जताया विरोध
मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने संजय राउत के बंगले की 'रेकी' की, पुलिस ने जांच की शुरू 
शाहजहांपुर: 32 साल से फरार चल रहा वारंटी, साधू के भेष में गिरफ्तार
बहराइच: हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन करावास की सजा, लगा इतने का जुर्माना
लखीमपुर खीरी : आंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित सिंह का मांगा इस्तीफा