डिजिटल निकाय चुनाव, परिणाम सीधे वेबसाइट पर मिलेंगे

डिजिटल निकाय चुनाव, परिणाम सीधे वेबसाइट पर मिलेंगे

देहरादून, अमृत विचार: नगर निकाय चुनाव में पहली बार मतगणना के परिणाम सीधे आयोग की वेबसाइट पर मिलेंगे। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दी गई है। सभी मतदाता सूचियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है, जो जनसामान्य के लिए सहज उपलब्ध होंगे। पहली बार कुछ नगर निगमों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएं होंगी।  


 यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शनिवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह से राजभवन में शिष्टाचार भेंट के दौरान नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में दीं। आयुक्त ने बताया कि आयोग ने 24 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। प्रदेश के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों के लिए सामान्य निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

बेहतर दस्तावेजीकरण करें, सम्मान दें


राज्यपाल ने निर्वाचन प्रक्रिया में डिजिटलीकरण के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए किए गए आयोग के प्रयासों की सराहना की। कहा कि मतदाता सूची के डिजिटलीकरण और मतगणना परिणामों के ऑनलाइन प्रदर्शन जैसे कदम निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और विश्वसनीयता को मजबूत करेंगे। सुझाव भी दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया का बेहतर दस्तावेजीकरण किया जाए। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाए।

ताजा समाचार