हर्षिल हर्षाया, दयारा में बढ़ा सैलानियों का दायरा
देहरादून, अमृत विचार: साफ मौसम और चटख धूप के बीच उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ है। इनमें उत्तरकाशी में न्यू इयर डेस्टीनेशन के रूप में खासी ख्याति बटोर रहे केदारकांठा, हर्षिल, दयारा जैसे मनोरम स्थल इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले पर्यटकों से गुलजार हैं।
मंगलवार को हर्षिल, दयारा एवं सांकरी क्षेत्र में तीन हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 5 हजार से अधिक पर्यटक प्रवास पर हैं। बर्फ से लकदक केदारकांठा सहित इसके आधार शिविर सांकरी-कोटगांव क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं।
दयारा बुग्याल क्षेत्र में गोई,भरनाला की कैम्पिंग साइट्स के अलावा इसके आधार शिविर में स्थित रैथल एवं बार्सू आदि गांवों में भी काफी चहल-पहल है। हर्षिल क्षेत्र में बगोरी,धराली आदि गांवों में स्थित होटल व होम-स्टे पैक हैं। इन हिमाच्छादित इलाकों में तैनात एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीमें सैटेलाइट फोन, वाकी-टॉकी, स्नोचेन, सर्चलाइट, स्नोकटर व ब्लोअर मशीन जैसे उपकरणों के साथ पर्यटकों की निगरानी कर रही हैं।