रायबरेली: कारखाने में घुसकर बदमाशों ने श्रमिक को पीटा, इलाज के दौरान मौत

रायबरेली: कारखाने में घुसकर बदमाशों ने श्रमिक को पीटा, इलाज के दौरान मौत
मृतक की फाइल फोटो

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के लोधवामऊ स्थित एक आटा चक्की कारखाने में घुसकर काम कर रहे श्रमिक को बदमाशों ने उसकी पिटाई की। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद श्रमिक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कारखाना मालिक ने बदमाशों पर लूटपाट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर छानबीन शुरू कर दी है। 

लोधवामऊ स्थित केतार की आटा चक्की पर पास के ही पूरे लोधन मजरे लोधवामऊ गांव निवासी श्रीकृष्ण कई सालों से आटा पिसाई का काम करता था। चक्की मालिक ने बताया कि शनिवार देर शाम व बाहर के गेट में ताला लगाकर घर चला गया। जबकि अंदर श्रीकृष्ण चक्की चला रहा था। तभी लूट-पाट के इरादे से कुछ अज्ञात बदमाश चक्की में घुस गए। श्रमिक के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचा। मौके पर घायल पड़े मजदूर श्रीकृष्ण को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद चक्की के बगल में स्थित किराने की दूकान में रखी नकदी भी नदारत है।

वहीं, कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। मृतक के सिर पीठ व एक पैर में गंभीर चोट के निशान हैं। पृथमदृष्टया चक्की या पट्टे में फंसकर घायल होना प्रतीत होता है। चक्की मालिक के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अचानक रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy