UP: सीएम योगी ने प्रियंका पर कसा तंज, कहा- 'कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, और हम इजराइल'
लखनऊ। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कांग्रेस महासचिव और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी पर हमला करते कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अबतक यूपी के लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल नौकरी के लिए गए हैं, निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।
सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत आये थे। उन्होंने बोला कि यूपी के नौजवानों की स्किल बहुत अच्छी है। हम और लोगों को इजराइल ले जाएंगे। विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था। सरकार की नीति नियत साफ है। इसी का परिणाम है कि 12 लाख से ज्यादा नौजवानों को स्किल कुशल किया गया।
कांग्रेस की नेत्री संसद प्रियंका गांधी में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम UP के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 17, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना..@myogiadityanath #Congress #vidhansabha #NayeUPKaSupplementaryBudget #UttarPradesh #CMYogi pic.twitter.com/KAwXcrcdwQ
ये भी पढ़ें- Parliament Sessions: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक लोकसभा में पेश, विपक्ष ने किया विरोध, लगाया यह आरोप