बंद कमरे में फंदे से लटका मिला कोल्ड ड्रिंक कारोबारी का शव

बंद कमरे में फंदे से लटका मिला कोल्ड ड्रिंक कारोबारी का शव

हल्द्वानी, अमृत विचार : एक कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी चलाने वाले कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उन्हें परिवार के लोगों ने शुक्रवार की शाम आखिरी बार देखा था। अगले दिन उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो उनकी लाश फंदे से लटक रही थी। वह लंबे समय से बीमार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

नवाबी रोड निवासी आनंद सिंह रावत (58 वर्ष) पुत्र स्व. दीवान सिंह रावत एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी की एजेंसी चलाते थे। उनके बेटे ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पिता ने परिवार के संग बैठकर खाना खाया था। इसके बाद वह दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गए। शाम को चार बजे पिता अंतिम बार बाहर आए और कुछ देर बाद फिर अपने कमरे में चले गए। इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं आए, न ही रात को वह खाना खाने के लिए नीचे आए। बेटे के मुताबिक पहले भी पिता कई बार रात को खाना नहीं खाते थे। शनिवार की सुबह पिता कमरे से बाहर नहीं आए तो वह मां के साथ कमरे में गए। कमरा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बावजूद कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर पिता का शव फंदे पर लटका था। पुलिस की मदद से फंदा काटकर पिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy