Live UP Vidhansabha Winter Session: योगी सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, सदन की कार्यवाही शुरू, जानिए क्या बोले शिवपाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार इस कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी जो 15,000 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन में दिया जवाब
सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन में दिया जवाब
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।
अनुपूरक बजट पर शिवपाल ने कसा तंज
सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम लोग भी 4 बार सरकार में रहे हैं। हमने भी अनुपूरक बजट लाया है और उसे खर्च किया है। यह लोग हर बार अनुपूरक बजट लाते हैं और खर्च नहीं कर पाते...ये कोई काम पूरा नहीं कर पाए हैं, बजट खर्च नहीं कर पाए हैं..." इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी इसके विरोध में है...ये देश में तानाशाही ला रहे हैं और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।"
सूत्रों के मुताबिक बजट का बड़ा हिस्सा महाकुंभ के लिए होगा। इसके अलावा औद्योगिक विकास, एमएसएमई विभाग की योजनाओं, अस्पतालों और सड़कों के लिए भी धनराशि का प्राविधान होगा। बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्राविधान होगा। प्रदेश में केंद्र के सहयोग से चल रही कई योजनाओं के लिए भी बजट में प्राविधान किया जाएगा। प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए भी प्रावधान किया जा सकता है।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इससे पहले इसका अनुमोदन उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद से लिया जाएगा। सत्र के पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी।
पूरे दिन इस अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी। जिस पर पक्ष और विपक्ष अपने तर्क रखेंगे। अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार कहीं ना कहीं महाकुंभ की विशेषताओं का वर्णन भी सदन में करेगी और इसका प्रचार प्रसार सदन के माध्यम से भी हो जाएगा।
यहां जानिए हर अपडेट...