संभल हिंसा के तार अब दिल्ली के बटला हाउस से भी जुड़े, जानिए पूरा मामला

शुक्रवार को दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया गया था हिंसा का एक आरोपी

संभल हिंसा के तार अब दिल्ली के बटला हाउस से भी जुड़े, जानिए पूरा मामला

संभल, अमृत विचार। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के एक आरोपी की दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने यह बात भी मानी है कि हिंसा के कुछ और आरोपी अभी बटला हाउस व दिल्ली के दूसरे इलाकों में छिपे हैं। हिंसा का दिल्ली एंगल सामने आने के बाद अब पुलिस इस बात की पड़ताल में भी जुटी है कि हिंसा आरोपियों को दिल्ली में कौन शरण दे रहा है। साथ ही हिंसा का कोई मास्टरमाइंड भी दिल्ली में तो नहीं।

 संभल हिंसा के दौरान पथराव,आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस अब तक हिंसा के 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 90 से ज्यादा आरोपियों की पहचान करने के बाद उनकी गिरफ्तारी को पुलिस टीमें जुटी हैं। शुक्रवार को हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में पथराव व आगजनी में शामिल अदनान उर्फ गैला को पुलिस ने दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया तो पूछताछ में  इस बात का खुलासा हुआ कि हिंसा के दर्जनों आरोपियों ने बटला हाउस सहित दिल्ली के कई इलाकों में  शरण ले रखी है। इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए अब पुलिस की टीमें दिल्ली में सक्रिय हो गई हैं। बटला हाउस के साथ ही वैलकम,सीलमपुर,जाफराबाद व औखला पर पुलिस की खास नजर है। पुलिस टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही उन्हें शरण देने वालों का पता लगाकर तह तक जाने का टास्क भी दिया गया है। यह पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि हिंसा का कोई मास्टरमाइंड भी दिल्ली में तो नहीं बैठा है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल हिंसा के आरोपी अदनान की गिरफ्तारी दिल्ली के बटला हाउस से हुई है। कुछ और हिंसा आरोपियों के वहां छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस हिंसा आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ रही है।

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy