लखीमपुर खीरी: चारा लेने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला, गांव में दहशत

लखीमपुर खीरी: चारा लेने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला, गांव में दहशत

निघासन, अमृत विचार: थाना निघासन क्षेत्र में तेंदुआ और बाघ का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की दोपहर पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गई गांव लालबोझी निवासी एक महिला पर गन्ने के खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। आसपास मौजूद किसानों ने शोर-शराबा कर किसी तरह से महिला को तेंदुए का निवाला बनने से बचा लिया। घायल महिला को सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई है। 

घटना दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन जंगल के निकट हुई। दक्षिण निघासन रेंज लुधौरी के तहत जंगल से सटे लालबोझी गांव निवासी सुनीता देवी (50) पत्नी तौले शनिवार की दोपहर अपने घर से मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई थी। जंगल से निकल कर गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे खींचकर खेत में ले जाने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और शोर-शराबा करने लगे। 

इस पर तेंदुआ महिला को गन्ने के खेत में छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और किसानों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिला के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी वन विभाग को देते हुए महिला को बेसुध हालत में घर ले आए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पग चिह्न देखते हुए निरीक्षण किया। 

महिला के घर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने उसे गंभीर हालत में अपनी सरकारी गाड़ी से उसे सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया है। घायल महिला के शरीर पर कई जगह पंजे लगने से गहरे जख्म हो गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला अपने खेत में चारा लेने गई थी। तेंदुआ होने की संभावना है। महिला के मुंह और गर्दन पर पंजे लगने से जख्म है। फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : अवैध वसूली के मामले में गई जिला मिशन प्रबंधक की नौकरी, बर्खास्त