बहराइच में पॉलीथीन के खिलाफ चला अभियान, लगाया जुर्माना, दी चेतावनी
जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नगर पंचायत जरवल में शनिवार को अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया। कुछ दुकानों में पालीथीन का उपयोग मिलने पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई।
सरकार की ओर से पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगा दिया गया है। इसके बाद नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। इसको देखते हुए शनिवार को नगर पंचायत जरवल की ईओ खुशबू यादव की अगुवाई में टीम ने नगर के विभिन्न दुकानों पर जांच की।
टीम को देखकर दुकानदारों ने प्लास्टिक के पॉलीथिन, गिलास, प्लेट और चम्मच हटा दिए। वहीं तीन दुकान पर पॉलीथिन मौके पर मिल गया। जिस पर नगर पंचायत की ओर से दुकानदारों पर 1500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण को लेकर चेतावनी दी गई। टीम की छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही।
ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई