1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता

1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता

कानपुर, अमृत विचार। मुंबई से बरामद युवती को कार में 1000 किमी तक लाते समय बैड टच करने में निलंबित हुए फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को भी जांच पूरी हो गई है। इसकी रिपोर्ट डीसीपी पूर्वी को सौंप दी गई है। डीसीपी पूर्वी ने नोटिस जारी करके दोषी दरोगा से सवाल-जवाब किया है।

दो महीने पहले फेथफुलगंज क्षेत्र से एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाई गई थी। युवती की लोकेशन मुंबई में मिली थी। जिस पर युवती को बरामद करने के लिए पूर्व फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को मुंबई भेजा गया था। वह युवती को बरामद करके अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आ रहे थे। रास्ते में उन्होंने बरामद युवती के साथ 1000 किमी तक बैड टच किया था।

जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस अफसरों से की थी। पूर्व चौकी इंचार्ज ने युवती के भाई को नासिक में कार से उतार दिया थे। भाई ट्रेन से नासिक से कानपुर पहुंचा था दरोगा ने उसे थाने बुलाकर जबरन लिखवाया कि वह पुलिस टीम के साथ कार से कानपुर आया था। लेकिन उसने सबको आने का टिकट दिखाया था। जिससे दरोगा का झूठ पकड़ा गया था।

इस गंभीर मामले में तत्काल पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूर्व फेथफुलगंज चाैकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को निलंबित करके जांच बैठा दी थी। कमेटी ने जांच करके रिपोर्ट सौंप दी है। इसमे दरोगा को बैडटच का दोषी माना गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बैडटच का आरोपी निलंबित दरोगा जांच में दोषी पाया गया है। उसको नोटिस जारी करके सवाल-जवाब किया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

दरोगा ने कमिश्नर से की दरोगा पति की शिकायत 

दरोगा गजेन्द्र सिंह की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से बताया था कि उनकी शादी 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के एक महीने बाद कानपुर में शिफ्ट हुई थी। आरोप लगाया था कि शादी के कुछ दिन बाद उसकी अश्लीलता के बारे में पता चलने लगा। उसका कैरेक्टर शुरू से ही खराब था। फोन पर लड़कियों से लंबी-लंबी बात करना और छुपाना।  

आरोप लगाया कि इन सब बातों का विरोध किया तो मारपीट की। सिर पर पिस्टल रखकर डराया था। चाकू दिखाकर किसी को भी बताने पर धमकाते थे। पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच बैठा दी थी।

ये भी पढ़ें- Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड में 700 पन्नों की दाखिल की जा चुकी चार्जशीट, चैटिंग, कॉल डिटेल-फुटेज बने आधार, हत्या की ये वजह आई सामने