कानपुर के पनकी में प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, नुकसान का नहीं हो सका आकंलन
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बुधवार सुबह प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी। ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। इलाकाई लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की सूचना दी। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इस्पात नगर में ओम रोटो नाम की प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री है। बुधवार सुबह फैक्ट्री में आग लग गई। आग फैलता देख लोगों ने फौरन दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। फजलगंज, किदवई नगर, जाजमऊ, कर्नलगंज, मीरपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है। साथ ही किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग की कुछ तस्वीरें देखिए...
ये भी पढ़ें- कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा