Kanpur: नॉकआउट मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें; कल से यूपी व राजस्थान के बीच शुरू होगा चार दिवसीय मुकाबला
कानपुर, अमृत विचार। कूच बिहार ट्रॉफी में नॉकआउट मुकाबला शनिवार को ग्रीनपार्क में शुरू होगा। यूपी और राजस्थान दोनों टीमों ने शुक्रवार को कड़ा अभ्यास कर खुद को मुकाबले के लिए तैयार किया। दोनों ही टीमें अगले दौर में पहुंचने के लिए करो या मरो के इरादे से नेट पर पसीना बहाया है।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई घंटे प्रैक्टिस की। यूपी की बल्लेबाजी को भावी शर्मा, भव्य गोयल, कार्तिकेय सिंह मजबूती दे रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में अक्षु बाजवा, किशन कुमार सिंह, अंकुर शर्मा और आदित्य कुमार सिंह राजस्थान के खिलाफ दीवार बने हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने नेट पर कड़ा अभ्यास किया है। यह उम्मीद है कि अंतिम एकादश में कोई बदलाव किए बगैर टीम राजस्थान के खिलाफ उतरेगी। वहीं राजस्थान टीम में देखा जाए तो कप्तान कार्तिक, पार्थ यादव, अनस, तोशित, जतिन ने दो दिन में ग्रीनपार्क में काली मिट्टी की पिचों को समझने का प्रयास किया है।
टीम के गेंदबाजों में निर्मल विश्नोई, अब्बास श्रीमाली, गुलाब सिंह ने नेट पर गेंदों को धार दी है। मौसम व पिच को देखते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है। चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन का खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले ग्रीनपार्क में विदर्भ के खिलाफ लीग मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बाद भी जिस तरह यूपी के खिलाड़ियों ने उटलफेर किया और जीत हासिल की। उससे यह लगता है कि उसी तरह का प्रदर्शन फिर यूपी टीम राजस्थान के खिलाफ दोहरा सकती है। मौसम को देखते सुबह और शाम के सत्र में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रह सकती है।
ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को संभलकर खेलना होगा। गेंदबाज इसका फायदा उठाकर टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे। इस नॉकआउट मुकाबले में यूपी और राजस्थान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी करो या मरो के इरादे से दो दिनों से ग्रनीपार्क में अभ्यास किया। मुकाबले के लिए अपनी जबरदस्त तैयारी की है। कोच उमंग शर्मा की निगरानी में यूपी टीम ने लीग में दो मुकाबले जीतकर खुद को राजस्थान से ऊपर रखा है। हालांकि राजस्थान टीम की कोशिश होगी कि वह किसी भी तरह यूपी पर अंकुश लगाकर पहली पारी में बढ़त ले सके। लेकिन यह स्पष्ट है कि नॉकआउट मुकाबले में जो भी टीम मैच जीतेगी, बढ़त लेगी वह अगले दौर में जाएगी।
यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा में गिरते नालों के पानी की होगी जांच, नगर आयुक्त ने गठित की कमेटी