एसजीपीजीआई कैंपस: चोरों ने दो नर्सिंग ऑफिसर के घर से 35 लाख की ज्वैलरी और नकदी की पार

SGPGI में दोहरी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा गये चोर, लगातार हो रही चोरियों से दहशत में कर्मचारी

एसजीपीजीआई कैंपस: चोरों ने दो नर्सिंग ऑफिसर के घर से 35 लाख की ज्वैलरी और नकदी की पार

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई थाना क्षेत्र के एसजीपीजीआई कैंपस में रविवार देर रात बदमाशों ने पुलिस और एसजीपीजीआई की सिक्योरिटी को खुला चैलेंज दिया। बदमाशों ने दोहरी सुरक्षा के बीच दो नर्सिंग ऑफिसर के घर धावा बोला और 35 लाख के जेवरात व कीमती सामान लेकर फरार हो गये। देर रात परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन कराई है। वहीं लगातार कैंपस में हो रही चोरियों से कर्मचारियों में काफी दहशत है। नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष ने एसजीपीजीआई की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा किया है।

भूमिका सिंह एसजीपीजीआई में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हैं और वर्तमान समय में नर्सिंग कॉलेज में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह पति, बच्चों व सास के साथ पीजीआई कैंपस के टाइप 3 में रहती हैं। रविवार को वह अपनी मां से मिलने प्रयागराज गयी हुई थीं। रविवार देर रात वह वापस पीजीआई कैंपस पहुंची तो बाहर के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने अलमारियों में रखे लगभग 25 लाख के जेवरात पार कर दिए थे। भूमिका ने तुरंत अपने पड़ोस में रहने वाले विवेक जॉन के भाई ओलवीन को फोन करके सीसीटीवी कैमरे चेक करने को कहा। ओलवीन तुरंत वहां पहुंचे और देखा तो विवेक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की लीड निकली हुई थी, वहीं घर के दरवाजों का लॉक भी टूटा था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। तुरंत घटना की जानकारी विवेक को भी दी गयी। विवेक जॉन भी एसजीपीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर हैं और क्रिसमस का त्योहार मनाने माता-पिता के पास देहरादून गये हुए थे और घर में ताला बंद था। उनके घर पर लगभग 10 लाख के जेवरात रखे हुये थे।

नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष लता सचान ने बताया कि नर्सों की ड्यूटी रात और दिन दोनों समय लगती है, ऐसे में लगातार कैंपस के अंदर हो रही चोरियों की वजह से सभी दहशत में हैं और अब रात में ताला बंद कर ड्यूटी जाने में सभी नर्सों को डर लगता है। पीजीआई अस्पताल में एक पुलिस चौकी भी बनी है और साथ ही सैकड़ों सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी भी रहती है, इसके बाद भी चोरी हो रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने निदेशक से घटनाओं की शिकायत करने की बात कही है।

जांच में जुटी पुलिस 

पीजीआई रजिस्ट्रार एवं सिक्योरिटी नोडल ऑफिसर वरुण वाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र में सीसी कैमरे जल्द से जल्द लगाए जाएंगे। कैंपस में बाहरी लोगों को अब पूछताछ के बाद ही प्रवेश मिलेगा। वहीं इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि कैंपस के अंदर 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी रात और दिन लगते हैं, उसके बावजूद भी चोरियां हो रही हैं, क्षेत्र में सीसी कैमरे न होने के चलते घटना को खोलने में और भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः कक्षा 5 और 8 के छात्रों को भी किया जाएगा फेल, नेक्स्ट क्लास में नहीं होंगे प्रमोट, जाने क्या कहता है नया नियम