अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बघियारपुर के पास हुआ हादसा
अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बघियारपुर के पास सोमवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के कारण चीख पुकार मच गई और उसके अंदर बैठे एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय आसपास के ग्रामीण अपने खेतों पर काम कर रहे थे। जब उन्होंने स्कूली बस को पलटता देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत व बचाव का काम शुरू किया। ग्रामीणों ने घायल बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के उपचार के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया है जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही है।
बस में मौजूद थे एक दर्जन बच्चे
ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस के अंदर करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे सवार थे। इसमें लगभग 10 बच्चों के गंभीर चोटे आई हैं। कुछ बच्चों के सिर फूट गए हैं तो कुछ बच्चों के हाथ पैर टूट गए है। बच्चों का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है वहीं कुछ बच्चों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भी रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने स्कूल पहुंच कर किया हंगामा
प्रथम दृष्टि आई माना जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और बस सड़क से उतरकर खेतों पर पलट गई। हादसे के बाद बस चालक मौका पाकर बच्चों का इलाज कराने के बजाय वहां से फरार हो गया। इस बात से नाराज परिजनों ने कृष्णा पब्लिक स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि स्कूल के लापरवाह ड्राइवर के कारण बच्चों की जान पर बन आई है। परिवार के लोगों ने स्कूल संचालकों और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।