अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार

अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे। उन्होंने महाकुम्भ की तैयारियों को देखकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के साथ इतना बड़ा मेला बसाना आसान काम नहीं है। योगी सरकार ने इसे कर दिखाया है। संजय मिश्रा ने कहा कि महाकुम्भ की तैयारियों को देखकर यह लगता कि योगी सरकार ने दिव्य,भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ के आयोजन का जो सपना देखा है वो साकार हो रहा है। संजय मिश्रा ने रेत पर बस रहे तंबुओं के शहर का अलौकिक नजारा देखा और नौाका विहार भी किया।

बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे के चहेते कलाकार संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है जो सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी कर रही है। इससे महाकुम्भ में आने वाला हर श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा। उन्होंने महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि यह मेला सभी का है।

इसे साफ और स्वच्छ बनाए रखना सिर्फ सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। हर कोई अपने कर्तव्य का निर्वहन करे और योगी सरकार के स्वच्छ महाकुम्भ के सपने को साकार करने में सहयोग करें। संजय मिश्रा ने विजिट के दौरान जुटी भीड़ के साथ भी संवाद किया और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई।

किन्नर अखाड़ा में लहराई धर्म ध्वजा 

किन्नर अखाड़ा के महाकुंभ मेला के सेक्टर -16 में संगम लोवर पूर्वी मार्ग पर लगे शिविर में आज विधि विधान से पूजन के बाद धर्म ध्वजा लहरा गयी है। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रा नंद गिरी, महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी (छोटी गुरु) , महंत दुर्गा दास, राहुल मुरादाबादी सहित अन्य लोग ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि शिविर निर्माण की तैयारियां अंतिम चरण में है। 10 जनवरी तक देश, विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, शिष्य और अखाड़े के सभी पदाधिकारी संगम लोवर मार्ग पर लगे शिविर में रहने के लिए पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में कई देशों से बड़ी संख्या में शिष्य, किन्नर और ट्रांसजेंडर आ रहे हैं जो माहभर कल्पवास करेंगे और उसके बाद घर वापसी करेंगे।

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि महाकुंभ की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है जिसका लाभ देश, विदेश से आने वाले करोड़ों स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की देखरेख में महाकुंभ की तैयारियां बहुत अच्छी चल रही है जो समय से पूरी होगी। उन्होंने बताया कि मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शहर से लेकर मेला क्षेत्र सड़क, बिजली, पानी, पाण्टून पुल, पेण्ट माई सिटी, चकर्ड प्लेट की सड़क, टेण्ट माई सिटी सहित अन्य का कार्य बढ़िया हो रहा है।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के स्नान 26 फरवरी 2025 के बाद आभार यात्रा के बाद किन्नर अखाड़ा महाकुंभ क्षेत्र से प्रस्थान करेगा। उधर, किन्नर अखाड़ा की महाकुंभ प्रभारी महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि की देखरेख में शिविर की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी होगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्या : बेटे को बचाने के लिए मां ने नहर में लगाई छलांग, बेटा लापता