Prayagraj News : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शिविर के लिए किया भूमि पूजन 

Prayagraj News : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शिविर के लिए किया भूमि पूजन 

प्रयागराज, अमृत विचार:  प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। उनके पहुंचने पर भक्तों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया।आगामी महाकुंभ के अवसर पर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "शांति सेवा शिविर" का भूमि का विधिपूर्वक पूजन किया।

 कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि कल्पवास का क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह आत्मिक शुद्धता और समाज की सेवा का अवसर भी है। कल्पवास के दौरान एक व्यक्ति अपनी आत्मा को शुद्ध करता है और धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लेता है। महाकुंभ में शांति सेवा शिविर सेक्टर 17, संगम लोअर मार्ग नागवासुकी चौराहा, प्रयागराज में लगाए जा रहे शिविर के भूमि पूजन में पहुंचे कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर का श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और प्रेम से महाराज श्री की आरती उतारी। इस दौरान समूचा वातावरण "जय श्री कृष्णा" और "हरे राम हरे कृष्णा" के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने भक्ति भाव से माल्यार्पण कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

प्रयागराज में  इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दीं। 
 यह "शांति सेवा शिविर" महाकुंभ के समय श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र और सामाजिक सेवा केंद्र बनेगा, जो धार्मिक और मानसिक शांति का स्रोत बनेगा। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के अवसर पर 'शांति सेवा शिविर' की तैयारियों का प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल पर पहुंचकर कार्य प्रगति की समीक्षा की एवं सेवाओं के संचालन की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाराज ने इस दौरान शिविर के प्रत्येक क्षेत्र का अन्वेषण किया, जहां श्रद्धालुओं के लिए, भजन-कीर्तन, मानसिक शांति और सामाजिक सेवा की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

प्रसिद्ध कथावाचक  देवकीनंदन ठाकुर के सानिध्य में श्री कटरा रामलीला कमेटी (रामवाटिका) इंडियन प्रेस चौराहा में एक दिवसीय श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य महाराज जी के स्वागत और उनकी दिव्य उपस्थिति से हुई, जहां भक्तों ने 31 किलों की पुष्प माल्यार्पण कर महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया । श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ महाराज श्री का अभिवादन किया और उनकी कृपा प्राप्त की। कार्यक्रम में यजमान  एस पी श्रीवास्तव एवं समिति के पदाधिकारी गण भोला सिंह, कुलदीप सिंह, अन्तरिक्ष शुक्ला,राजेश सिंह,रामानंद दुबे, रमेश चंद्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, राहुल, अनुराग, मनदीप, करुणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूर्व महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल एवं कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता  का रहा।

यह भी पढ़ें- Gonda News : स्कूल परिसर में खड़ी बस में लगा दी आग, दो बसें जलकर राख