PV Sindhu Wedding: शादी के बंधन में बंधीं भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, सामने आई वेडिंग की खुबसूरत तस्वीर

PV Sindhu Wedding:  शादी के बंधन में बंधीं भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, सामने आई वेडिंग की खुबसूरत तस्वीर

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी की, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। अब सिंधु की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। शादी में पीवी सिंधु क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। वहीं वेंकट दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। शादी में खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं। सिंधु बैडमिंटन में भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर हैं।

सामने आई पहली तस्वीर
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

ये भी पढे़ं : IND vs AUS : स्ट्राइक रोटेट करने और मजबूत डिफेंस पर ध्यान केंद्रित करें, साइमन कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी सलाह