Kanpur में बालिका छात्रावास मामला: पीड़ित छात्रा से मिले कांग्रेसी, राहुल गांधी भी फोन पर करेंगे बात
कानपुर, अमृत विचार। राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास इंदिरा नगर कल्याणपुर में छात्रा के साथ मारपीट एवं अभद्रता की सच्चाई जानने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल छात्रावास पहुंचा। छात्रा नेहा के साथ ही अन्य छात्राओं से वार्ता की।
कांग्रेसियों ने छात्रावास में छात्राओं पर उत्पीड़न के कई आरोप लगाये। आरोप है कि प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद शाम को पीड़ित छात्रा को पुलिस कहीं दूसरी जगह ले गई। सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर छात्रावास की अव्यवस्थाओं की जांच कराने की मांग की जाएगी। पीड़ित छात्रा की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से फोन पर बात कराई जाएगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, अवनीश सलूजा, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, बुंदेलखंड जोन की प्रदेश अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में टीम छात्रावास पहुंची। छात्रा ने आरोप लगाया कि हॉस्टल की सह वार्डन आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज और अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट करती है।
मुख्य वार्डन से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। छात्राओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नाम न्याय दिलाने व मदद के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है। पूर्व जिला अध्यक्ष उषा रानी कोरी, पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ संगीता जायसवाल, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कठेरिया ,संयोगिता वर्मा, सुमन तिवारी, नीना सलूजा आदि मौजूद रहे।