इंडीकेटर न देने का आरोप लगा ट्रैफिक पुलिस ने चालक को पीटा, महिलाओं ने की हाथापाई, जानिये पूरा मामला
बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत गंगापुर से कुछ लोग सोमवार को मरीमाता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। चार पहिया वाहन पर सवारी अधिक होने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार का चालान काट दिया। इसके बाद इंडीकेटर न देने के आरोप में कुछ दूरी पर वाहन रोककर चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता भी की। जिससे नाराज महिलाओं ने हाथपाई की। वाहन स्वामी ने कोतवाली में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ तहरीर दी है।
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझिया गांव निवासी बृजेश कुमार वाहन संख्या यूपी 40 टी 7296 से महिलाओं को लेकर मरीमाता मंदिर जा रहे थे। वाहन कोतवाली नानपारा के कुर्मीनपुरवा बाईपास पहुंचा। यहां पर ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक रवि यादव, सिपाही रवि शंकर और पीआरडी जवान ने वाहन रोका। वाहन स्वामी गंगापुर निवासी प्रियेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारी होने का आरोप लगा एक हजार रुपए मांगा गया न देने पर वाहन का एक हजार रुपये का ऑनलाइन चालान कर दिया। फिर चालक वाहन लेकर बहराइच के लिए रवाना हुआ। जिसका पीछा करते हुये ट्रैफिक पुलिस के लोग नानपारा चीनी मिल के पास पहुंचे। यहां पर इंडीकेटर न देने का आरोप लगाते हुए चालक की जमकर पिटाई की। अपशब्दों का प्रयोग किया। जिस पर महिलाओं ने विरोध किया तो महिलाओं से भी भिड़ गए। इस पर हाथपाई शुरू हो गई। एक सिपाही ने मामला शांत कराया इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली बुलाए गए। यहां पर दोनों पक्ष की बात कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने सुनी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।