MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बार फिर प्रयागराज के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर अरैल में डीपीएस स्थित हेलीपैड पर दोपहर में एक बजे पहुंचा। जहां उन्होंने टेंट सिटी का निरीक्षण कर सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचकर स्वच्छता गंगा आरती के लिए पूजन कर शुरुआत करंगे। सीएम मेलाधिकारी समेत सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकर कार्यों की जानकारी लेंगे।इससे पहले सीएम योगी इस माह सात, 12 व 13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे।
बता दें कि सीएम योगी अरैल और दारागंज के बीच वह पांटून पुलों, चकर्ड प्लेटों का कार्य देखेंगे। अखाड़ों में चल रहे काम का भी निरीक्षण करेंगे। यहां से वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। लगभग आधा घंटे की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी स्वल्पाहार ग्रहण करेंगे और फिर दोपहर बाद तीन बजे एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे। वहां से प्रयागराज रेलवे जंक्शन स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। बाद में बमरौली एयरपोर्ट पर कराए जा रहे कार्यों की प्रगति देखेंगे।