Kanpur पहुंचे डिप्टी सीएम: गुमटी गुरुद्वारा में जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- वीर बाल दिवस का महत्व स्वतंत्रता दिवस से कम नहीं

Kanpur पहुंचे डिप्टी सीएम: गुमटी गुरुद्वारा में जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- वीर बाल दिवस का महत्व स्वतंत्रता दिवस से कम नहीं

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा उत्तर जिले में वीर बाल दिवस के मौके पर भाजपा एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन, जवाहर नगर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। केशव ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के सुपुत्र बाबा जोरावर सिंह (7 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह (9 वर्ष) ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए मुगलों के सामने झुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस्लाम कबूलने से मना कर दिया और अपने धर्म के प्रति अडिग रहते हुए वीरगति को प्राप्त किया। इन दोनों बाल वीरों को जीवित दीवार में चुनवा दिया गया, लेकिन उनके अदम्य साहस और बलिदान ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।

उन्होने कहा कि वीर बाल दिवस का महत्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस से कम नहीं है। यह बलिदान हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सही इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल कर देश के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। यह सरकार सिख इतिहास के सही तथ्यों को सामने लाने का प्रयास कर रही है। 

हेलीपैड पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत

पुलिस लाइन हेलीपैड पर उप मुख्यमंत्री का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। 11.40 पर कानपुर हेलीपैड पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष दीपू  पांडे, नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, सुरेश अवस्थी, अनूप अवस्थी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 

संगोष्ठी में इन लोगों ने की सहभागिता

कार्यक्रम का आयोजन वीर बाल दिवस के जिला संयोजक प्रमोद त्रिपाठी और सह संयोजक अनुपम मिश्रा ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, मनप्रीत सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा,  आनंद मिश्रा, अवध बिहारी मिश्रा, डॉ. दिवाकर मिश्रा,  प्रमोद विश्वकर्मा, गगन सोनी, आलोक पांडे, विवेक शर्मा,  सरदार अमरजीत सिंह, पम्मी, गुरविंदर सिंह छाबड़ा आदि रहे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़