तस्करों का राज: आवाज खोली तो घर से उठा लेंगे
- बागजाला में अवैध शराब की तस्करी से ग्रामीण परेशान - डीएम को भेजा शिकायती पत्र, तस्करों पर धमकाने का आरोप
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के बागजाला में शराब तस्करों के आतंक से ग्रामीण उक्ता चुके हैं। तस्कर खुलेआम खिलाफत करने वालों को धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर उनके खिलाफ आवाज खोली तो उन्हें घर से उठा लिया जाएगा। इस मामले में एक पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।
देवला तल्ला पजाया बागाजाला निवासी तेज सिंह ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि उनके घर से 300 मीटर की दूरी पर शराब की चार अवैध दुकानें चल रही हैं। उन्होंने शराब के इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई तो तस्कर उनके पीछे पड़ गए। एक साल पहले शराब तस्करों ने उनके घर में घुस गए और परिवार पर हमला किया। आरोप है कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है, लेकिन पुलिस कार्रवई नहीं कर रही।