पीलीभीत : नए साल पर पीटीआर गुलजार, बाघ की फेस पेंटिंग के साथ नजर आए टूरिस्ट गाइड

पीलीभीत : नए साल पर पीटीआर गुलजार, बाघ की फेस पेंटिंग के साथ नजर आए टूरिस्ट गाइड

पीलीभीत, अमृत विचार। साल के पहले दिन पीलीभीत टाइगर पहुंचे सैलानियों में ठंड के बावजूद उत्साह देखा गया। पीटीआर के भीतर और बाहर दोनों ओर सैलानियों का जमावाड़ा देखा गया। वहीं टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सैलानियों के स्वागत के लिए रंगोलियां बनाई गई। वहीं टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट गाइड, सफारी चालक और सैलानी के रूप में पहुंचे बच्चे टाइगर की फेस पेंटिंग में नजर आए। टाइगर रिजर्व में पहुंचे सैलानियों ने जंगल सफारी की और प्रकृति को करीब से निहारने के साथ बाघ समेत वन्यजीवों के दीदार भी किए। हर कहीं सुबह से लेकर शाम तक चहलपहल रही।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में साल के पहले दिन परिवार समेत नाते-रिश्तेदारों के साथ पहुंचे सैलानियों ने जमकर मौजमस्ती की। साल के पहले सैलानियों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सैलानियों के लिए महोफ और मुस्तफाबाद रेंज में प्रवेश द्वारों पर खासे इंतजाम किए गए थे। टाइगर रिजर्व प्रशासन के निर्देश पर महोफ रेंज की ओर से मुस्तफाबाद रेंज परिसर में बुकिंग काउंटर और पार्किंग में सैलानियों के स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई। ठंड के बावजूद महोफ और मुस्तफाबाद पहुंचे सैलानियों के चेहरों पर खासा उत्साह नजर आ रहा था। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दोनों प्रवेश द्वारों पर सुबह से ही सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि धुंध के चलते सुबह की शिफ्ट की सैलानियों की संख्या ज्यादा नहीं देखी गई। मगर दूसरी शिफ्ट में सैलानियों का रैला टाइगर रिजर्व पहुंचा। महोफ एवं मुस्तफाबाद से सफारी वाहनों के जरिए सैलानी चूका बीच पहुंचे। चूका बीच में सैलानियों ने प्रकृति के नजारों को निहारने के साथ उन पलों को कैमरे में भी कैद दिया। कैंटीन और सोबेनियर शॉप पर भी सैलानियों की भीड़भाड़ रही। वहीं चूका बीच और गेस्टहाउसों में ठहरे बंगलूरू, भोपाल समेत दूर-दराज से आए सैलानियों ने भी चूका बीच में मौज मस्ती की। वहीं जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने टूरिज्म प्वाइंटों को देखने के साथ टूरिस्ट गाइडों से संबंधित स्थल के बारे में जानकारी ली। बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार किया और उनकी तस्वीरों को कैमरे में भी कैद दिया। साल के पहले दिन चूका बीच में 600 से अधिक सैलानियों ने मौज मस्ती की।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत : इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण में हजम कर गए लाखों की रकम, प्रधान और सचिव से हुई रिकवरी

ताजा समाचार