IND vs AUS : पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड

IND vs AUS : पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चोट के कारण हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे जिससे ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, जोश हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पायेंगे । उन्हें टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा। उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की। बाद में चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए हेजलवुड के स्कैन किए गए। 

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वह काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, (उन्हें) आज सुबह वार्म-अप में यह महसूस हुआ, उन्होंने अच्छा प्रयास किया, उनके लिए दोबारा चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। साइड स्ट्रेन की एक और चोट के बाद और यहां पिंडली में खिंचाव आना, यह उसके लिए बेहद कठिन है। हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे । हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली थी जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे। 

मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए बोलैंड के ऑस्ट्रेलियाई एकादश में वापसी करने की उम्मीद है। विटोरी ने कहा, ‘‘बेशक, ऐसा लग रहा है कि हेजलवुड बाहर हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बोलैंड का प्रदर्शन उसका दावा मजबूत करता है। मेरा मतलब है कि जिस तरह से उसने एडीलेड में गेंदबाजी की, जिस तरह से वह लगातार बैक-अप तेज गेंदबाज रहा है और हर बार जब उसे मौका दिया गया, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया में, तो उसने शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए मुझे लगता है कि यह निष्कर्ष निकालना तार्किक है।

ये भी पढ़ें : क्या गौतम गंभीर और अभिषेक नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है? 

ताजा समाचार

महाकुंभ को लेकर 13 ट्रेनों का होगा प्रयागराज स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज
पीएम मोदी ने आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की रखी आधारशिला, कहा- दुनिया जल्द ही ‘हील इन इंडिया’ अपनाएगी
प्रियंका गांधी पर विवादित बयान: फजीहत के बाद रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा- मकसद अपमान करना नहीं'
Weather Update: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सर्दी का प्रकोप जारी, झारखंड में शीतलहर के चलते स्कूल बंद
पीलीभीत: निर्माणाधीन पंचायत भवन में मिली घपलेबाजी तो रुकवाया काम, सचिव समेत चार जवाब तलब
पीलीभीत: सीएम तक पहुंचा आरसेटी सेंटर का मामला, बरखेड़ा विधायक योगी से मिले