बदायूं: ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला बुजुर्ग का पैर, गिरकर मौके पर ही मौत

बदायूं: ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला बुजुर्ग का पैर, गिरकर मौके पर ही मौत
DEMO IMAGE

उझानी, अमृत विचार : दवा लेने कासगंज जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से मौत हो गई। ट्रेन पर चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसल गया था। वह नीचे आ गिरे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस मौके पर पहुंची। बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर परिजन चीत्कार करते हुए आए।

हादसा कोतवाली उझानी क्षेत्र में बितरोई हाल्ट के पास सोमवार शाम हुआ। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी रोशन लाल (60) को कई साल से सांस की बीमारी थी। कासगंज के एक चिकित्सक से उनकी दवा चल रही थी। सोमवार को उन्होंने अपनी दवा लेने के लिए कासगंज जाना था। 

सोमवार शाम वह बरेली-कासगंज पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आगे बढ़ने लगी। रोशन लाल का पैर फिसल गया। उनका संतुलन बिगड़ा और नीचे जा गिरे। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी थी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें- बदायूं : बोलेरो कार से भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर में लगी आग, सात घायल

ताजा समाचार