रामपुर : यूक्रेन-रूस संघर्ष में मॉल्डोवा ने भारतीय छात्रों को बचाने में की सहायता - नवेद

रामपुर : यूक्रेन-रूस संघर्ष में मॉल्डोवा ने भारतीय छात्रों को बचाने में की सहायता - नवेद

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां नई दिल्ली में मॉल्डोवा के दूतावास के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, मॉल्डोवा के विदेश मंत्री मिहाई पोपसाई और मॉल्डोवा की भारत में राजदूत एना तबान से उनकी मुलाकात हुई। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि मॉल्डोवा पूर्वी यूरोप में स्थित देश है, जिसके पश्चिम में रोमानिया और उत्तर, पूर्व और दक्षिण में यूक्रेन स्थित है। भारत ने वर्ष 1991 को मॉल्डोवा को मान्यता दी और 1992 को राजनयिक संबंध स्थापित किए। बहुपक्षीय मंचों पर आपसी हित के मामलों पर भारत-मॉल्डोवा संबंध मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण हैं। बताया कि यूक्रेन-रूस संघर्ष की शुरूआत में मॉल्डोवा ने भारतीय छात्रों को बचाने में भारत की सहायता की। मॉल्डोवा में भारत के काफी संख्या में चिकित्सा की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। बताया कि मॉल्डोवा के दूतावास की स्थापना से हमारे देश के संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा। दूतावास दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने बताया कि  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उम्मीद जताई है कि कि निकट भविष्य में मॉल्डोवा में भी भारतीय दूतावास होगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर में डबल मर्डर : हाईवे किनारे दो वृद्धों की सिर कूच कर हत्या, 200 मीटर की दूरी पर मिले शव