कानपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिनी ओलंपिक्स का आयोजन: 11 विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग

कानपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिनी ओलंपिक्स का आयोजन: 11 विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता मिनी ओलंपिक्स का आयोजन किया गया। इसमें 11 स्कूलों के कक्षा-एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आनंद शाह, प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष ने मशाल प्रज्जवलन किया गया। 

इससे पहले खेल कप्तान द्वारा खेल प्रतिभागियों के शपथ ग्रहण कराई गई। मिनी ओलंपिक्स में रस्सी कूद, फुटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, स्केटिंग, पिरामिड, ताइक्वांडो जैसे रोमांचक खेल शामिल रहे। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्रा ने विजेता स्कूलों के प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिए।

 

ताजा समाचार