कासगंज: लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अतरौली मार्ग पर टाइल्स शोरूम के निकट हुआ हादसा

कासगंज: लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कासगंज, अमृत विचार। अतरौली मार्ग पर लोडर टेंपो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा एक टाइल्स शोरूम के निकट हुआ। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
सोमवार की सुबह 33 वर्षीय विपिन पुत्र जयराम निवासी नरौराली घर से इंडियन गैस एजेंसी छावनी जाने की बात कहकर निकला था। जब वह अतरौली मार्ग पर टाइल्स के शोरूम के निकट पहुंचा तो उसे लोडर टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीर और ग्रामीण जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी उसके परिजन को दी गई। उसकी मौत की जानकारी पाते ही परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत से उसकी दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर कोतवाली इंस्पेक्टर क्राइम मनोज शर्मा ने बताया परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वहां मौके से वाहन फरार हैं वहान की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : 30 लाख रूपये की सुपारी देकर कराई थी अधिवक्ताओ ने मोहिनी अधिवक्ता की हत्या

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया