मुरादाबाद : जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत की पुष्टि

मुरादाबाद/मूंढापांडे, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव बिकनपुर के जंगल में सोमवार सुबह युवक का शव पापुलर के पेड़ पर लटका मिला। जेब में मिले आधार कार्ड की मदद से उसकी पहचान सैफनी के गांव चकफेरी निवासी जुगेश (26) के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

थाना क्षेत्र के गांव बिकनपुर के कुछ किसान सोमवार सुबह अपने खेतों की ओर गए, तो वहां किसान बॉबी सिंह के पापुलर के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता और मूंढापांडे थाना प्रभारी आरपी शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र की। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब में आधार कार्ड, चार्जर और स्मार्ट फोन मिला, जिससे पता चला कि मृतक रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के गांव चकफेरी का रहने वाला है। वहां के ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस ने परिजनों तक सूचना पहुंचवाई। जिसके बाद गांव चकफेरी निवासी सुरेश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मरने वाले की शिनाख्त अपने भाई जुगेश सिंह (26) के रूप में की। सुरेश ने बताया कि जुगेश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मुरादाबाद के अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। सोमवार सुबह जुगेश घर से घूमने के लिए जंगल की तरफ निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। जान गंवाने वाला जुगेश सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था

संबंधित समाचार