इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नगर पालिका परिषद, गाजियाबाद से पर्यावरणीय मुआवजे की वसूली आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर याची चाहे तो एनजीटी द्वारा सुझाए गए विभिन्न निर्देशों के अनुसार अपनी बात एनजीटी के समक्ष रख सकता है और अगर याची उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यवाही तथा एनजीटी द्वारा पारित आदेश अनुचित लगता है तो अधिनियम की धारा 22 के तहत वह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपील दाखिल कर सकता है।

वर्तमान याचिका की सुनवाई के लिए यह उपयुक्त मंच नहीं है। उक्त आदेश न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिड़ला और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने नगर पालिका परिषद, खोदा, माकनपुर, गाजियाबाद की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया। याचिका में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसके अनुसार याची को 91 लाख 25 हजार रुपए का पर्यावरणीय मुआवजा जमा करने का निर्देश दिया गया।

कोर्ट के समक्ष न्यायिक प्रश्न था कि क्या उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास पर्यावरणीय मुआवजा वसूली का अधिकार है या नहीं। इस संदर्भ में याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि केवल एनजीटी को यह अधिकार है कि वह पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करे।

यह भी पढ़ें- केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर