केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद

केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद

लखनऊ,अमृत विचार। विजय दिवस के अवसर पर केजीएमयू के ब्लड बैंक में अटल आहार्य सेवा संस्थान की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त की कमी को दूर करना था, बल्कि विजय दिवस की ऐतिहासिक और देशभक्ति भावना को जनमानस में पुनर्जीवित करना भी था। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। 

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल से जरूरतमंद मरीजों की मदद होगी और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ ही युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बढ़ेगी। कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्थान के संरक्षक अमित अग्रवाल और केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष व ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर तूलिका चंद्रा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए रक्तदान प्रमाणपत्र वितरित कर के सम्मानित किया। 

आयोजन में  संस्थान के राष्ट्रीय सचिव राम बाबू मिश्रा ने रक्तदान को "महादान" बताते हुए कहा, "रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो दूसरों के जीवन को बचाने में सहायक है। विजय दिवस पर इस तरह का आयोजन हमारे शहीदों की स्मृति को सम्मानित करने का एक सुंदर माध्यम है।इस अवसर पर रक्तदाताओं ने भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को याद किया और रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में योगदान दिया। देशवासियों से समाजसेवा के प्रति जागरूक होने की अपील की। 

संस्थान के कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मोहन मनी शुक्ला ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल न केवल रक्त की कमी को दूर करने में सहायक है, बल्कि युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित भी करती है और इसी प्रकार कार्यक्रमों में हमारे देश के युवाओं को आगे आने की जरुरत है। संस्थान के कार्यकर्ताओं में अभय श्रीवास्तव, हिमांशू सिंह, अमन त्रिपाठी, अंकुर शुक्ला,नवीन बलोदी, आशीष मौर्या, रणविजय सिंह, आशीष, आकाश व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया