सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया

लखनऊ, अमृत विचार: एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला ने सहकर्मी पर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि सहकर्मी होने के कारण दोस्ताना संबंध था। वह अक्सर घर आता-जाता था। घरेलू जरूरतों में मदद करता था। इस दौरान उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर कोचिंग पहुंचकर दोनों बेटियों को धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मटियारी रहमानपुर इलाके में रहने वाली 40 वर्षीया महिला ने चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक वह एक निजी कंपनी में काम करती हैं। उनके साथ गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी केशव खन्ना काम करता है। महिला ने बताया कि उसके पति दूसरे जिले में नौकरी करते हैं। उनका घर पर आना-जाना कम है। घर और दो बेटियों की जिम्मेदारी वह खुद संभालती हैं। एक साथ काम करने के कारण अक्सर छुट्टी होने पर केशव उनको छोड़ने घर तक जाता था। आने-जाने के कारण दोस्ती हो गई। उसने कई बार साथ में फोटो भी खींचे।
उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकी देने लगा। कहा कि फोटो एडिट करके रिश्तेदारों को भेज दूंगा। कुछ परिचितों के मध्यस्थता के कारण समझौता हुआ। कुछ दिनों तक वह शांत रहा। 27 अक्टूबर को उसका कई बार कॉल आई। कॉल रिसीव न होने पर दोनों बेटियों के कोचिंग पहुंच गया। जहां दोनों को धमकी दी। फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने लगा। पीड़िता ने चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ भरत पाठक के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : बेटे ने प्रेमिका संग मिलकर की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार