Lohia Institute: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी, तय तारीख पर एजेंसियां नहीं देती वेतन

 Lohia Institute: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी, तय तारीख पर एजेंसियां नहीं देती वेतन

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है, सेवा प्रदाता फर्म द्वारा श्रम कानून का उल्लंघन जारी है। शासन की ओर से हर माह की 7 तारीख तक आउटसोर्स कर्मचारी को वेतन दिए जाने का नियम है,समय से वेतन भुगतान न होने पर 18% ब्याज सहित वेतन दिया जाने का शासन की तरफ से निर्देश है फिर भी अधिकारी अनदेखी कर रहे है। 

इतना ही नहीं इस बार तो 50 आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन भी रोक दिया गया है। यह सभी कर्मचारी फार्मेसी विभाग के बताए जा रहे हैं।

कर्मचारियो के मुताबिक जब सुदर्शन आफिस से संपर्क किया तो कोई कारण स्पष्ट बताया नहीं गया । कर्मचारियों को यही बताया गया कि एचआरफ इंचार्ज की तरफ से पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। यही वजह है कि वेतन नहीं दिया गया है।

जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने इसे उत्पीड़न बताया है। वहीं संस्थान प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि मामले की जानकारी नहीं हैं।

यह भी पढ़ेः Jobs: आयुष डॉक्टरों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन