Bareilly: शराब की लत पूरी करने के लिए बेचा घर...पत्नी ने भी छोड़ा, अब रोड पर पड़ा मिला युवक का शव

Bareilly: शराब की लत पूरी करने के लिए बेचा घर...पत्नी ने भी छोड़ा, अब रोड पर पड़ा मिला युवक का शव
घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस(फोटो-अमृत विचार)

अमृत विचार : इज्जतनगर क्षेत्र में सौ फुटा रोड पर नाले के पास सोमवार को एक युवक का शव मिला। युवक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ रुपये मिले और उसकी पहचान बारादरी के मोहल्ला नवादा जोगियान निवासी रोहित गुप्ता (40) के रूप में हुई।

थाना प्रभारी इज्जतनगर धनंजय पांडे ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि सौ फुटा रोड पर एक युवक का शव पड़ा है। युवक की जेब मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों से पता चला कि रोहित नशे का आदी था और उसका परिवार वालों से आए दिन विवाद होता रहता था।

इसकी वजह से उसकी पत्नी ने भी हाल ही में उसे छोड़ कर चली गई थी। रोहित किराए के मकान में अकेला रहता था। उसने शराब की लत पूरी करने के लिए अपना घर भी बेच दिया था और किराये के मकान में रहता था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें- फरीदपुर टोल प्लाजा लोगों की जेब पर डाल रहा डाका, हर महीने 10 करोड़ की गैरकानूनी वसूली