Bareilly: पति था बाहर, तभी घर में आ धमके सिपाही समेत तीन लोग...महिला से की छेड़छाड़

Bareilly: पति था बाहर, तभी घर में आ धमके सिपाही समेत तीन लोग...महिला से की छेड़छाड़
प्रतिकात्मक फोटो

नवाबगंज, अमृत विचार : एक महिला ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले दो लोग यूपी 112 के सिपाही के साथ रात में उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे । महिला ने बताया कि उसके विवाह को आठ वर्ष हो चुके हैं, उसे कोई सन्तान नहीं है।

पति की गैर मौजूदगी में रविवार रात 10 बजे के गांव के ही दो लोग रिछोला चौकी के यूपी 112 सिपाही के साथ उसके घर में घुसकर छेड़खानी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पुलिस ने हत्या मामले में चार्जशीट से आरोपियों का निकाला नाम, अब अदालत में फिर फंसे