नौकरी के लिए रोजगार मेलों में होंगे 25 हजार पंजीकरण: कानपुर में सेवायोजन विभाग ने तय किया लक्ष्य
महाविद्यालयों में लगने वाले मेलों में मिलेगी सुविधा
कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग ने अगले तीन माह में 25 हजार बेरोजगारों का अपने पोर्टल पर पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए खासतौर पर युवतियों को आकर्षित किया जा रहा है।
पिछले दो माह से विभाग अपने कार्यालय के अलावा शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में रोजगार मेले लगवा रहा है। तेजी से पंजीकरण लक्ष्य पूरा करने के लिए सेवायोजन अधिकारियों ने रोजगार मेलों में युवाओं को पंजीकरण सुविधा प्रदान करना शुरू किया है।
नौकरी के लिए सेवायोजन विभाग में ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान अक्सर आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ बिंदुओं पर समाधान के लिए युवाओं को विभाग तक दौड़ना पड़ता था। महाविद्यालयों में पंजीकरण सुविधा मिलने से युवाओं को काफी आसानी होगी। हालांकि पंजीकरण सुविधा महाविद्यालय में सिर्फ रोजगार मेला के दिन ही मिलेगी।
सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा महाविद्यालयों में रोजगार मेले के दौरान पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दिए जाने से युवाओं को दौड़भाग नहीं करनी होगी। रोजगार मेलों में विभागीय अधिकारियों की टीम युवाओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी।
सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के जरिए युवाओं को अक्सर निजी कंपनियों द्वारा रोजगार दिया जाता है। कई बार निजी कंपनियां या सर्विस प्रोवाइडर पोर्टल से ही युवाओं के प्रोफाइल उठाकर उन्हें साक्षात्कार के लिए सीधे आमंत्रित कर लेती हैं।