Kanpur: नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला संदिग्ध झोला...तलाशी लेने पर उड़े होश, नाल कटी बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद

Kanpur: नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला संदिग्ध झोला...तलाशी लेने पर उड़े होश, नाल कटी बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुरसौली नहर में कटी हुई बंदूक व कारतूस से भरा संदिग्ध बैग मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर किनारें ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। 

कुरसौली से बारहसिरोही जाने वाली सड़क पर स्थित महादेवा मंदिर के सामने नहर में कुछ बच्चे मछली का शिकार कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध झोला दिखाई दिया। जिसे बच्चों ने बाहर निकाला। झोले को खोलकर देखा तो बच्चे सहम गये और झोले कि जानकारी ग्राम प्रधान को दी।

मौक़े पर पहुंचे ग्राम अमित सिंह ने ज़ब झोले के अंदर देखा तो कटी हुई बंदूक और जिन्दा कारतूस दिखाई दिए।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बिठूर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झोले से बरामद हुई कटी हुई सिंगल बैरल कि बंदूक और लगभग एक दर्जन जिन्दा कारतूस को अपने कब्जे में लें लिया। 

बिठूर इंस्पेक्टर पी एन विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध झोले के बारे में सूचना मिली थी। मौक़े पर पहुंची पुलिस कि टीम ने झोले को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: जरीब चौकी से हटेंगे चौड़े आईलैंड व खंभे, क्रासिंग बंद होने पर दूसरी लेन में घुसने वाले वाहनों का होगा चालान, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

महाकुंभ 2025: मंडलायुक्त का फरमान, 10 दिन में पूरा हो काम, नहीं तो होगी एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ओम प्रकाश राजभर बोले-मुसलमान मोहम्मद साहब को मानते हैं मगर उनके विचारों को नहीं
लखनऊ: दो घंटे में दिखी पूरी उम्र जी लेने की ललक, वर्षो बाद मिले भूविज्ञानी... बोले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी..
लखीमपुर खीरी : कर्मचारी ने फाइनेंस कंपनी के हड़पे 12 लाख रुपये, शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज 
लखीमपुर खीरी : महिला की अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
2.5 डिग्री पहुंचा अयोध्या का न्यूनतम पारा, तापमान में गिरावट जारी, अभी और बढ़ सकती है ठंड