कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र का शव बाथरूम में मिला: वाराणसी का रहने वाला था, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

काकादेव थानाक्षेत्र के नवीन नगर में रविवार देर रात की घटना

कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र का शव बाथरूम में मिला: वाराणसी का रहने वाला था, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर इलाके में स्थित बॉयज हॉस्टल के बाथरूम में रविवार देर रात करीब 12.30 बजे आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र का शव पड़ा मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। इस दौरान छात्रों में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक ने जांच शुरू की।

नवीन नगर में स्थित एक हॉस्टल में वाराणसी निवासी संतोष गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पड़ा मिला। इस दौरान साथी छात्रों को वह काफी देर से नजर नहीं आया तो उन लोगों ने कॉल किया। इस पर उसका फोन की घंटी बाथरूम से सुनाई दी। जिसके बाद छात्रों ने उसे आवाज दी। लेकिन कोई प्रतिक्रिया न आने पर छात्रों को अनहोनी की आशंका हुई।

इस दौरान काकादेव पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर दरवाजा तुड़वाया। जहां छात्र उत्कर्ष का शव जमीन पर पड़ा था। आनंद-फानन में पुलिस ने उसे हैलेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र हॉस्टल में आईआईटी की फिजिक्स वाला के यहां से कोचिंग कर रहा था। पिता मुजफ्फरनगर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक का अंदेशा है। परिजनों को सूचना कर दी गई है। जो भी है, वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो सकेगा। इस दौरान फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए।

ये भी पढ़े- कानपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी: अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास को चापड़ से काट डाला...आरोपी गिरफ्तार