मां की गोद से फिसलकर गिरा मासूम...मौत: कानपुर में चलती ट्रेन से उतरने में हुआ हादसा, महिला ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से आ रही थी मायके

मां की गोद से फिसलकर गिरा मासूम...मौत: कानपुर में चलती ट्रेन से उतरने में हुआ हादसा, महिला ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से आ रही थी मायके

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मां की गोद से फिसलकर मासूम गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद पहली बार महिला मायके जा रही थी। चलती ट्रेन से उतरने की आपाधापी में पैर फिसल कर महिला गिर  गई। महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला अपने ससुराल मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित बुधोता गांव से बर्रा दो स्थित अपने मायके ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी। 

स्टेशन के आउटर पर ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से पैर फिसलने के कारण महिला ट्रेन से गिर गई। इसमें चार साल का मासूम भी गोद से फिसल कर गिर गया और उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने मामले में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरी घटना गोविंदपुरी स्टेशन की है।

ये भी पढ़ें- सफर-ए-शहादत पर बनेगी मानव श्रृंखला: कानपुर में 28 दिसंबर को मोतीझील में कीर्तन समागम में CM Yogi को आने का दिया न्यौता