शाहजहांपुर: चुराया था मॉरीशस के नागरिक का बैग, अब पुलिस ने पकड़े बिजनौर के दो चोर
जीआरपी ने दोनों को प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर धर दबोचा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जीआरपी एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान जीआरपी ने ट्रेन में मॉरीशस के नागरिक का चोरी गए बैग का खुलासा किया। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 6180 रुपये, एक मोबाइल, वीजा कार्ड, एटीएम कार्ड, हवाई जहाज का टिकट आदि सामान बरामद किया। दोनों चोर बिजनौर के रहने वाले हैं।
मॉरीशस के रायल रोड पेटिट रेटरे निवासी जयप्रकाश बुसगोपाल ने जीआरपी थाना में छह दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि डाउन लाइन की दून एक्सप्रेस में एसी कोच में सफर कर रहा था। सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो उसका बर्थ पर रखा बैग चोरी हो गया। बैग में 10 हजार रुपये, हवाई जहाज का टिकट, वीजा कार्ड, पावर बैंक, मोबाइल, ईयरफोन आदि सामान था। जीआरपी एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया था। तीनों टीमें अपने स्तर पर काम कर रहीं थीं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रेहान खान को रविवार की सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि प्लेटफार्म एक पर पश्चिमी छोर पर दो चोर खड़े हैं, जो चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोर मुकीम निवासी जन्दरपुर थाना कोतवाली, जिला बिजनौर और फुरकान निवासी अमीपुर थाना कोतवाली जिला बिजनौर है। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो मॉरीशस के नागरिक का बैग चुराने की घटना का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 6180 रुपये, एक मोबाइल, हवाई जहाज का टिकट, वीजा, एक आई डेन्टिडी कार्ड मारीशस, एक एटीएम कार्ड, दो अदद पैन ड्राइव बरामद किया है। पूछताछ कै दौरान अभियुक्तों ने बताया कि चलती ट्रेन से बैग, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लेते हैं। दोनों अभियुक्तों पर पहले से विभिन्न धाराओं के मुकदमें दर्ज हैं। जीआरपी एसपी ने टीम को पांच हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की है। टीम में उप निरीक्षक करुणेश चन्द्र, मोहम्मद जैद सिद्दीकी, रजनीश वर्मा, सिपाही आदेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, अमित थे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी का पड़ोसी से 3 महीने से था चक्कर, कैसे की पति की हत्या? प्रेमी ने पुलिस को सब बताया