बहराइच: फर्जी मुकदमे से परेशान वृद्ध ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

गांव निवासी महिला पर फर्जी मुकदमा लिखवाने और सुलह के लिए दो लाख मांगने का लगाया आरोप

बहराइच: फर्जी मुकदमे से परेशान वृद्ध ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

बहराइच, अमृत विचार। जिले के पकड़िया दीवान गांव निवासी एक वृद्ध ने फर्जी मुकदमा दर्ज और सुलह के लिए दो लाख रुपये मांगे जाने से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के मजरा कल्लू (60) का शव रविवार सुबह शहाबुद्दीन के बाग में फंदे से लटकता मिला। मृतक के पुत्र रहीश ने गांव निवासी एक महिला को पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है। थाने में तहरीर देकर रहीश का कहना है कि महिला ने न्यायालय के आदेश पर पूरे परिवार पर केस दर्ज करवा दिया है। 

सुलह करने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग कर रही है। जिसके चलते परेशान पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बयान दर्ज किया। फोरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग