कासगंज: ई-रिक्शा के नीचे दबा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: ई-रिक्शा के नीचे दबा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: गंजडुंडवारा-कादरगंज मार्ग पर गांव नवादा पुलिया के समीप एक ई-रिक्शा चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका शव ई-रिक्शा के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शुक्रवार की सुबह 27 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी नगला ठकुरी सुन्नगढ़ी ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। शनिवार की सुबह राहगीरों ने उसका शव नवादा पुलिया के निकट ई-रिक्शा के नीचे दबा देखा। इसकी जानकारी पाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उसका शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। 

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके भाई राकेश ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह ई-रिक्शा लेकर निकला था, शनिवार को उसका शव मिला है। गंजडुंडवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया ई-रिक्शा पलटने के बाद उसके नीचे दबने से  उसकी मौत हो हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज : मोहनी हत्याकांड...आरोपी अधिवक्ता को उच्च न्यायालय से मिली जमानत