उधार के पैसे वापस मांगने पर धारदार हथियार से कर डाला हमला

उधार के पैसे वापस मांगने पर धारदार हथियार से कर डाला हमला

काशीपुर, अमृत विचार। उधार के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


 ग्राम गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी निवासी लखविन्दर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई अजायब सिंह ने अपने पड़ोस में रहने वाले अर्जुन सिंह को काफी समय पूर्व विदेश जाने के लिए दो लाख 20 हजार रुपये उधार दिए थे। बताया कि आठ दिसंबर की सुबह से जब वह अपने भाई के साथ उधार के पैसे वापस मांगने गया तो अर्जुन सिंह ने कुछ देर में पैसे देने की बात कही। जिसके कुछ देर बाद अर्जुन सिंह ने फोन करके अपने जीजा गुरवचन सिंह, छोटे जीजा शमशेर सिंह को अपने घर बुला लिया।

 

आरोप लगाया कि कुछ देर बाद अर्जुन सिंह अपने दोनों जीजा के साथ उसके भाई के घर में घुस गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ितों के साथ मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।