अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, मरीज परेशान

अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, मरीज परेशान

काशीपुर, अमृत विचार। एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों के कई पद खाली चल रहे हैं। चिकित्सकों की नियुक्ति न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष पूर्व नेत्र विशेषज्ञ के वीआरएस लेने के बाद अस्पताल में अब तक कोई नेत्र विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है। वहीं, अब रेडियोलॉजिस्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का कार्य लटका हुआ है। इसके चलते गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है।

 

बीती 31 अक्टूबर को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल सिंह सीएमएस के पद से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक अस्पताल में नये चिकित्सक की तैनाती नहीं हो सकी है। इसके चलते अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीएमएस डॉ. राजीव पुनेठा ने बताया कि रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर चिकित्सक की मांग की गई है।